Bengaluru Blast: टोपी, मास्क और हाथ में IED भरा बैग’, बेंगलुरु ब्लास्ट के आरोपी की सामने आई पहली फोटो

Bengaluru Blast Update news in hindi
Bengaluru Blast: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में बड़ा धमाका हुआ। बताया जा रहा है कि कैफे में रखे गए विस्फोटकों से भरे बैग के जरिए धमाके को अंजाम दिया गया। वहीं अब बेंगलुरु ब्लास्ट में एक संदिग्ध व्यक्ति की पहली तस्वीर सामने आई है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक शख्स टोपी, मास्क और हाथ में आईईडी से भरा बैग लेकर कैफे में दाखिल होता है और फिर उसे वहां रखकर चला जाता है।
पूछताछ में जुटी हुई है बेंगलुरु पुलिस
बता दें, कि बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड इलाके में स्थित रामेश्वरम कैफे शहर के सबसे फेमस कैफे में से एक है। वहीं पुलिस के मुताबिक, संदिग्ध शख्स ने कथित तौर पर बैग कैफे के भीतर रखा और धमाका होने से पहले वहां से गायब हो गया। हालांकि संदिग्ध व्यक्ति के साथ देखे गए एक शख्स को भी हिरासत में लिया गया है और बेंगलुरु पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। बता दें, ये व्यक्ति बेंगलुरु का ही रहने वाला है। फिलहील सेंट्रल क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम फिलहाल उससे पूछताछ में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/lifestyle/health-benefits-of-eating-poha-news-in-hindi/
देखें वीडियो
बता दें, सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है ब्लास्ट का मुख्य संदिग्ध अपने चेहरे को मास्क से ढके हुए है। और उसने चश्मा लगाया हुआ है और सिर पर टोपी पहनी हुई है। साथ ही उसे कैफे के भीतर इडली लेकर जाते हुए भी देखा जा सकता है। गौरतलब है कि रामेश्वरम कैफे में हुआ ये धमाका शुक्रवार को दोपहर 12.50 बजे से 1 बजे के बीच हुआ। वहीं ब्लास्ट की वजह से कैफे में मौजूद 10 लोग घायल हो गए।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर