बिज़नेस

एथर 450S और दो अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों का आज लॉन्चिंग, पूरे चार्ज पर 115KM की रेंज का दावा, ओला S1 के साथ मुकाबला

बैंगलोर की एक नई कंपनी, एथर एनर्जी, आज भारत में तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रही है, जिनमें से एक है “एथर 450S”. यह स्कूटर पूरे चार्ज पर 115 किलोमीटर तक जाने का दावा कर रहा है। इसकी मुखाबला करने के लिए यह ओला S1 से भी तैयार है। इसके अलावा, दो और स्कूटर्स भी लॉन्च हो रहे हैं।

बता दें एथर ने हाल ही में अपने 450S स्कूटर का टीजर दिखाया था, जिसमें उन्होंने स्कूटर की रेंज, टॉप स्पीड और उसकी कीमत बताई थी। उनके अनुसार, यह स्कूटर एक चार्ज में 115 किलोमीटर तक चल सकता है। इसके साथ ही, एथर ने एक लाइव इवेंट आयोजित किया है जिसमें वे तीन नए स्कूटर्स को पेश करेंगे और इसके अलावा भी कुछ दिखाएंगे।

बता दें इस साल जून में, एथर ने 450S स्कूटर को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत शुरुआत में ₹1,29,999 रखी गई थी। वे अब इस स्कूटर की प्री-बुकिंग शुरू कर चुके हैं जिसमें ग्राहक 2500 रुपये की टोकन मनी देकर स्कूटर बुक कर सकते हैं। यह राशि पूरी तरह से वापसी की जा सकती है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, 450S स्कूटर 450X मॉडल के साथ आएगा, लेकिन इसमें 7.0 इंच की टचस्क्रीन की जगह पर एक कलर LCD डिस्प्ले होगा।

कंपनी ने एथर 450S में परफॉर्मेंस के लिए इलेक्ट्रिक मोटर दी है, जो 8.58 bhp की पावर और 26 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। स्कूटर 0-40 किलोमीटर/घंटे की स्पीड मात्र 3.9 सेकंड में हासिल कर लेती है। इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटे की होगी। इलेक्ट्रिक मोटर को पॉवर देने के लिए 3 kWh के बैटरी पैक के साथ कनेक्ट किया गया है।

ये भी पढ़ें: लोकसभा में आज PM मोदी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का देंगे जवाब

Related Articles

Back to top button