विवादों के बीच क्या रहा चौथे दिन The Kerala Story का BO कलेक्शन?

The Kerala Story box office collection Day 4: सुदिप्तो सेन द्वारा निर्देशित द केरल स्टोरी को लेकर रिलीज से पहले ही देश के अलग-अलग हिस्सों में बवाल मचा। कहीं पर फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की गई तो वहीं दूसरी तरफ कई जगहों पर मूवी को बैन करने की मांग की गई। हालांकि विवादों के बीच 5 मई को द केरल स्टोरी रिलीज हो गई। परदे पर आने के बाद फिल्म ने धमाल मचा दिया है। अगर फिल्म की रिलीजिंग के 4 दिन की बात की जाए तो मूवी, जितने बजट में बनकर तैयार हुई उससे भी ज्यादा की कमाई कर ली है।
जानें The Kerala Story का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
द केरल स्टोरी ने रिलीजिंग के तीसरे दिन भी अच्छा बिजनेस किया है। आपको बता दें कि मूवी ने अब तक 43.85 करोड़ रूपए की कमाई कर ली है यानी अपनी लागत से बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म द केरल स्टोरी ने ओपनिंग पर 6.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। वहीं दूसरे दिन शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर कमाई में उछाल आया। फिल्म ने शनिवार को 10.50 करोड़ रुपये की कमाई की।
फिल्म की क्रू मेंबर को मिली ये धमकी
गौरतलब है कि सोमवार की कमाई शनिवार वाली कमाई के आसपास रही। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, द केरल स्टोरी ने 10.50 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है और लगभग यही आंकड़ा शनिवार के दिन भी रहा था। फिल्म पर मचे बवाल के बीच, ये लोगों द्वारा बेहद पसंद की जा रही है। हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि फिल्म की क्रू मेंबर को धमकी मिली थी कि अकेले घर से बाहर न जाएं। वहीं हालिया रिपोर्ट बताती है कि द केरल स्टोरी ने कुल मिलाकर फिल्म ने 43.85 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
ये भी पढ़ें: ‘अकेले घर से मत निकलना’, ‘The Kerala Story’ के क्रू मेंबर को अनजान नंबर से मिली धमकी