Punjab

राज मल्होत्रा IAS. स्टडी ग्रुप, चंडीगढ़ से निःशुल्क कोचिंग प्राप्त करने के लिए दो दिनों के भीतर 500 से अधिक विद्यार्थियों ने लिया दाखिला : स्पीकर कुलतार सिंह संधवां

Punjab : पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने पी.सी.एस. परीक्षा के इच्छुक अभ्यर्थियों को निःशुल्क शिक्षा और कोचिंग प्रदान करने के उद्देश्य से आई.ए.एस. स्टडी ग्रुप के राज मल्होत्रा से संपर्क किया और उन्हें पी.सी.एस. परीक्षा के इच्छुक उम्मीदवारों को निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित किया.

इस संबंध में, आई.ए.एस. स्टडी ग्रुप चंडीगढ़ के राज मल्होत्रा ने पंजाब विधानसभा स्पीकर के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए कहा कि वे पी.सी.एस. (कार्यकारी) प्रारंभिक परीक्षा-2025 (जनरल स्टडीज़ और सी.एस.ए.टी.) की तैयारी के लिए पंजाब के सभी इच्छुक अभ्यर्थियों को निःशुल्क कोचिंग प्रदान करेंगे. इस कोर्स की अवधि 45 दिन होगी.

स्पीकर ने बताया कि मात्र दो दिनों में ही प्रदेशभर के 500 से अधिक विद्यार्थियों ने पी.सी.एस. (कार्यकारी) परीक्षा की तैयारी के लिए राज मल्होत्रा आई.ए.एस. स्टडी ग्रुप, चंडीगढ़ में दाखिला लिया है. पंजीकरण के लिए विद्यार्थी 9814711661 पर जो बोले सो निहाल, सत अकाल लिखकर व्हाट्सएप संदेश भेज सकते हैं. उन्होंने उम्मीदवारों को इस पहल में शामिल होने और अपनी किस्मत बदलने के लिए प्रेरित किया.

पंजाब के युवाओं की मेहनत को एक नई दिशा

पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि यह केवल एक अवसर नहीं है, बल्कि इच्छुक अभ्यर्थियों के सपनों को साकार करने के लिए एक अजय यात्रा की शुरुआत है. इस पहल के तहत, पंजाब के युवाओं की कठिन मेहनत को एक नई दिशा मिलेगी और सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित होंगे.

स्पीकर ने इस बात पर ज़ोर दिया कि बहुत से विद्यार्थी निजी कोचिंग संस्थानों की फीस नहीं भर पाते क्योंकि उन्हें अनेक घरेलू कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, लेकिन हमारी सरकार चाहती है कि पंजाब का हर युवा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करे और अपने जीवन में सफलता हासिल करे. निःशुल्क शिक्षा क्रांति के तहत यह पहल पंजाब के युवाओं के सपनों को साकार कर उन्हें नई बुलंदियों तक पहुँचाएगी.

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड विधानसभा में विपक्ष का हंगामा, मानसून सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button