
Chandan Mishra Murder : पटना के पारस अस्पताल में 17 जुलाई को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसमें इलाज के लिए पेरोल पर आए आजीवन कारावास की सजा काट रहे चंदन मिश्रा की पांच अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं यह वारदात सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल ही खड़े नहीं करती बल्कि बिहार में गैंगवॉर की नई कहानी भी बयां करती है.
सांसद पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि चंदन मिश्रा की हत्या के बाद उन्हें एक व्यक्ति का फोन आया. जिसे पश्चिम बंगाल के जेल में बंद कुख्यात अपराधी शेरू सिंह ने कराया था. पप्पू यादव ने कहा कि उस व्यक्ति ने उन्हें कहा,

चंदन मिश्रा और शेरू सिंह की दुश्मनी की कहानी
दरअसल एक-दूसरे के साथी रहे चंदन मिश्रा और शेरू सिंह बक्सर के एक चूना कारोबारी की हत्या में शामिल थे. उसी केस में चंदन को उम्रकैद हुई, लेकिन भागलपुर जेल में दोनों के बीच वर्चस्व की लड़ाई छिड़ गई. जिसके बाद से ही ये दोस्ती दुश्मनी में बदल गई, और अब पुलिस को शक है कि चंदन की हत्या के पीछे शेरू सिंह का हाथ है.
पप्पू यादव को मिली धमकी
इतना ही नहीं इस हत्याकांड के बाद एक और बड़ा खुलासा हुआ है। सांसद पप्पू यादव ने दावा किया है कि शेरू सिंह ने उन्हें फोन कर धमकाया और इस मामले से दूर रहने की चेतावनी दी है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मामला कितना संगीन और राजनीतिक रूप से संवेदनशील बन चुका है.
तौसीफ बादशाह बना मास्टरमाइंड
पुलिस जांच में सामने आया है कि इस हत्या की साजिश तौसीफ बादशाह नाम के अपराधी ने रची थी, जो पहले भी कई गंभीर मामलों में जेल जा चुका है. तौसीफ ने ही पांच शूटरों की टीम बनाकर चंदन मिश्रा की हत्या को अंजाम दिलवाया. सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों को वार्ड में घुसते और भागते साफ देखा गया है.
पुलिस के हाथ खाली, बढ़ी किरकिरी
अब तक पुलिस इस मामले में किसी भी मुख्य आरोपी को पकड़ नहीं पाई है. हालांकि, 12 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मुख्य साजिशकर्ता अभी भी फरार है. इस पूरी घटना ने बिहार पुलिस और सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें : Uttarakhand Election Commission : उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025 में बड़ा खुलासा – क्या चुनाव आयोग सरकार के दबाव में है?
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप