Other Statesबड़ी ख़बरराजनीतिराज्य

ठाकरे ब्रदर्स की जोड़ी से कांपी कांग्रेस! उद्धव-राज की सियासी सेटिंग से INDIA गठबंधन में मचा हड़कंप

Thakre brothers: ठाकरे ब्रदर्स की जोड़ी ने महाराष्ट्र की सियासत को हिला कर रख दिया है. उनके एक साथ आने से राजनीतिक गलियारों में खलबली मच चूकी है. क्योंकि यह केवल ठाकरे परिवार की पारिवारिक राजनीति ही नहीं है बल्कि एक गहरी साजिश है. दरअसल महाराष्ट्र में राज और उद्धव जब चुनावी मैदान में एक साथ आते तो इससे सीधा असर कांग्रेस पार्टी को पडे़ेगा. जो कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की प्रमुख हिस्सेदार है और राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया गठबंधन का केंद्र बिंदू मानी जाती है.


ठाकरे ब्रदर्स बने कांग्रेस के लिए खतरा

मालूम हो कि राज ठाकरे, अक्सर राजनीती में अपनी कट्टर हिंदुत्ववादी विचारधारा से जानें जातें हैं इतना ही नहीं राज्य स्तर पर वह हिन्दी भाषा के सक्त खिलाफ बोलते हुए भी देखे जा चूके हैं. वहीं अब ऐसे में दोंनो के साथ आने से कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है. साथ ही उद्धव ठाकरे ने हाल ही में एक घोषणा की है, जिसमे उन्होंने बताया कि अब वे राज ठाकरे के साथ राजनीतिक रूप से साथ मे दिखाई देंगे.


राज ठाकरे काट सकते है वोटबैंक

हालांकि राज ठाकरे के बयानों का असर अब राज्य में जाहिर होनें लगा है. ऐसे में जो बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में कांग्रेस, राजद और सपा के साथ मुस्लिम और उत्तर भारतीय वोट बैंक पर निर्भर रहती है. वहां राज ठाकरे का होना इन पार्टियों के लिए दिक्कतें पैदा कर सकती है.


ठाकरे ब्रदर्स कांग्रेस केसे को करेंगे प्रभावित

  • राज ठाकरे का हिंदी-विरोधी बयान और हिंदुत्ववादी विचारधारा
  • राज ठाकरे को शामिल करने को लेकर पार्टी मे हुआ मद्दभेद
  • उद्धव ठाकरे की छवी बनी धर्मनिरपेक्ष
  • ठाकरे ब्रदर्स का पार्टी गठबंधन खड़ी करेगा मुश्किलें

राज ठाकरे पर भरोसा या खतरा?

बता दें कि राज ठाकरे बीजेपी के साथ काफी लंबे समय से रहतें आए हैं. साथ ही कई बार पार्टी बदलने के चलते कांग्रेस के लिए उनपर भरोसा कर थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता है. वहीं राज ठाकरे की भूमिका निर्भर करती है कि वो उद्धव ठाकरे की पार्टी में विलय करते हैं या केवल रणनीति मे ही उनका साथ देंते हैं? अगर वो अलग पार्टी के रूप में गठबंधन करते हैं, तो खतरा और बड़ सकता है.


यह भी पढ़ें : बिहार की बेटियों के लिए नीतीश सरकार का बड़ा धमाका! सरकारी नौकरी में मिलेगा 35% आरक्षण

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button