बड़ी ख़बरविदेश

हिंद-प्रशांत में बढ़ेगी ताकत! क्वाड बैठक में खनिज सुरक्षा और चीन पर बड़ा प्लान तैयार

India US Relations : वॉशिंगटन डीसी में आयोजित क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में अमेरिकी विदेश सचिव मार्को रुबियो ने ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग, भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और जापानी विदेश मंत्री इवाया ताकेशी की मेजबानी की. इस बैठक में चारों देशों ने हिस्सा लिया. जिसमें क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करने के फैसला किया गया है.

वॉशिंगटन डीसी में क्वाड देशों की बड़ी बैठक

बता दें कि इस क्वाड (QUAD) विदेश मंत्रियों की बैठक में चार देशों की बैठक हुई जिसमें अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान हिस्सा लिया. जहां हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि को लेकर अपनी मजबूत प्रतिबद्धता को दोहराया है. बैठक के दौरान अमेरिकी विदेश सचिव मार्को रुबियो, ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग, भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और जापानी विदेश मंत्री इवाया ताकेशी शामिल थे.

‘क्वाड क्रिटिकल मिनरल्स इनिशिएटिव’ की घोषणा

हालांकि इस बैठक के दौरान अहम फैसलों पर चर्चा की गई. इसका उद्देश्य वैश्विक स्तर पर महत्वपूर्ण खनिजों (क्रिटिकल मिनरल्स) की आपूर्ति श्रृंखला को सुरक्षित और विविध बनाना है. यह पहल क्वाड देशों को आर्थिक सुरक्षा, तकनीकी विकास और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में बढ़त दिलाने के लिए बेहद अहम मानी जा रही है.

द्विपक्षीय बातचीत भी हुई

बैठक के इतर अमेरिकी विदेश सचिव मार्को रुबियो ने तीनों देशों के विदेश मंत्रियों के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकों में भी हिस्सा लिया. इन बैठकों में आपसी सहयोग, रक्षा संबंध, व्यापार और तकनीकी साझेदारी जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. क्वाड की यह बैठक न केवल रणनीतिक सहयोग को मजबूत करती है, बल्कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सामूहिक स्थायित्व और संसाधन सुरक्षा की दिशा में एक ठोस कदम भी है.

यह भी पढ़ें : ट्रंप का धमाकेदार बिल पास होते ही मस्क ने दी नई पार्टी की धमकी – अमेरिका की सियासत में भूचाल!

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button