बड़ी ख़बरविदेश

ट्रंप का धमाकेदार बिल पास होते ही मस्क ने दी नई पार्टी की धमकी – अमेरिका की सियासत में भूचाल!

Trump Bill Controversy : जीओपी के नेतृत्व वाली अमेरिकी सीनेट ने डोनाल्ड ट्रंप के चर्चित ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ को पास कर दिया है, जो ट्रंप के एजेंडे को अगले ही दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है. ट्रंप चाहते हैं कि यह बिल जल्द से जल्द उनके डेस्क पर पहुंचे और वे उस पर हस्ताक्षर कर दें. वहीं इस बिल के पास होते ही एक और बड़ा सवाल भी सामने आ रहा है कि क्या अब एलन मस्क नई राजनीतिक पार्टी बनाएंगे या नही? क्योंकि मस्क ने पहले ही चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर सीनेट ने यह बिल पास किया, तो वह अगली सुबह अपनी नई पार्टी का ऐलान कर देंगे. अब हर किसी की नजर मस्क के अगले कदम पर टिकी हैं


डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी जीत

दरअसल डोनाल्ड ट्रंप के ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ को जीओपी के नेतृत्व वाली सीनेट ने पास कर दिया है. साथ ही यह बिल 51-50 वोटों से पास हुआ, जिसमें उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने निर्णायक वोट दिया है. 2025 में यह ट्रंप के लिए चुनाव से पहले बड़ी राजनीतिक जीत मानी जा रही है.


एलन मस्क की धमकी

इतना ही नही बिल पास होने से एक और मुद्दा गरमा गया है. जिसमें अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) ने नई पार्टी बनाने की चेतावनी दी थी. मस्क ने कहा था कि यदि सीनेट इस बिल को पास करती है, तो वह अगली सुबह एक नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान करेंगे. जिसको देखते हुए ये कहना भी गलत नहीं होगा कि अब सबकी नजरें मस्क के अगले कदम और लगी हैं.


बिल में क्या है खास?

यह विधेयक ट्रंप के 2017 के कर कटौती और रोजगार अधिनियम को विस्तार देता है. इसके मुख्य बिंदु हैं –

  • मध्यम वर्ग के लिए टैक्स में राहत
  • सेना और बॉर्डर सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बजट
  • रोजगार सृजन को बढ़ावा

हालांकि सीनेट में पास होने के बाद अब यह बिल प्रतिनिधि सभा (House of Representatives) में जाएगा, जहां बुधवार को इस पर वोटिंग की जाएगी. ट्रंप ने कहा, “यह एक बेहतरीन बिल है और मुझे उम्मीद है कि यह आसानी से पास हो जाएगा.”


विरोध क्यों हो रहा है?

डेमोक्रेट्स इस बिल के खिलाफ खड़े हैं. उनका कहना है –

  • यह धनाढ्य वर्ग को टैक्स लाभ देता है
  • मेडिकेड और खाद्य सहायता योजनाओं में कटौती की गई है
  • इससे राष्ट्रीय कर्ज में खरबों डॉलर का इजाफा होगा

बता दें कि डेमोक्रेटिक पार्टी का आरोप है कि इस बिल से गरीबों और जरूरतमंदों के हितों को नजरअंदाज किया गया है. वहीं दूसरी तरफ रिपब्लिकन पार्टी का दावा है कि यह बिल अमेरिका को “मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध” बनाने में बेहतर साबित होगा. अगर यह विधेयक हाउस में भी पास होता है, तो यह ट्रंप की आने वाली चुनावी रणनीति में कारगर रहेगा. जिसके बाद यह एलन मस्क की संभावित नई पार्टी रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स दोनों के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आ सकता है.


यह भी पढ़ें : डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच फिर छिड़ी जुबानी जंग, ‘बिग ब्यूटीफुल’ बिल पर ट्रंप ने मस्क को दी चेतावनी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button