Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश में दुग्ध सहकारिता के माध्यम से बढ़ेगी किसानों की आय : सीएम मोहन यादव

Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सहकार से समृद्धि के विजन के अंतर्गत मध्य प्रदेश एक महत्वपूर्ण पहल कर रहा है। मध्य प्रदेश सरकार ने दुग्ध संघों और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड एमपी स्टेट को-आपरेटिव डेयरी फेडरेशन (एमपीसीडीएफ) के मध्य सहकार्यता अनुबंध (कोलेबोरेशन एग्रीमेंट) होगा।

अनुबनध के माध्यम से किसानों और पशुपालकों की जिंदगी बदलने का महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि किसानों को दुग्ध उतपादन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

चिलिंग सेंटर की संख्या बढ़ाई जाएगी

मध्य प्रदेश सरकार संकल्पित है कि किसानों और पशुपालकों से दूध की खरीद सुनिश्चित हो। किसानों को दूध की सही कीमत प्राप्त हो। श्वेत क्रांति मिशन के अंतर्गत प्रत्येक जिले में सांची डेयरी के साथ मिल्क कूलर मिनी डेयरी प्लांट चिलिंग सेंटर की संख्या बढ़ाई जाएगी।

देश में तीसरा स्थान है

दुग्ध संघों की प्रोसेसिंग क्षमता का विस्तार कर किसानों की आय में वृद्धि करने का संकल्प प्रदेश में अधिकतर ग्रामों में दुग्ध सहकारी समितियों की स्थापना होगी। दुग्ध उत्पादक किसानों को सहकारी डेयरी कार्यक्रम से जोडा जायेगा। प्रदेश का दुग्ध उत्पादन में देश में तीसरा स्थान है।

यह भी पढ़ें : क्यों मनाया जाता है हर साल विश्व स्वास्थ्य दिवस, क्या है इसका इतिहास और इस बार की थीम, जानें

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button