Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

मायावती ने बुलाई बसपा की अहम बैठक, नहीं पहुंचे भतीजे आकाश आनंद

Lucknow : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने आज (2 मार्च) लखनऊ में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में पार्टी संगठन में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। इसके अलावा, 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर भी महत्वपूर्ण चर्चा होने की संभावना है।

इस बैठक में बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद अब तक नहीं पहुंचे हैं। आकाश आनंद मायावती के भतीजे हैं और उन्हें पार्टी का संभावित उत्तराधिकारी माना जा रहा था। हाल ही में मायावती ने आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। इसके अलावा, उन्होंने आकाश आनंद को भी चेतावनी दी थी, जिससे पार्टी के अंदर नए सियासी समीकरण बनते दिख रहे हैं।

मायावती ने X पर किया पोस्ट

इससे पहले मायावती ने x पर लिखा था कि ‘बीएसपी, देश में बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के मानवतावादी आत्म-सम्मान व स्वाभिमान के कारवां को सत्ता तक पहुंचाने हेतु, मान्यवर श्री कांशीराम जी द्वारा सब कुछ त्यागकर स्थापित की गई पार्टी व मूवमेन्ट, जिसमें स्वार्थ, रिश्ते-नाते आदि महत्वहीन अर्थात बहुजन-हित सर्वोपरि है।

इसी क्रम में मान्यवर श्री कांशीराम जी की शिष्या व उत्तराधिकारी होने के नाते उनके पदचिन्हों पर चलते हुए मैं भी अपनी आखिरी सांस तक हर कुर्बानी देेकर संघर्ष जारी रखूंगी ताकि बहुजन समाज के लोग राजनीतिक गुलामी व सामाजिक लाचारी के जीवन से मुक्त होकर अपने पैरों पर खड़े हो सकें। अतः मान्यवर श्री कांशीराम जी की तरह ही मेरे जीतेजी भी पार्टी व मूवमेन्ट का कोई भी वास्तविक उत्तराधिकारी तभी जब वह भी, श्री कांशीराम जी के अन्तिम सांस तक उनकी शिष्या की तरह, पार्टी व मूवमेन्ट को हर दुःख-तकलीफ उठाकर, उसे आगे बढ़ाने में पूरे जी-जान से लगातार लगा रहे।’

आकाश आनंद को उत्तराधिकारी बनाने से इंकार

लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान मायावती ने आकाश आनंद को अपरिपक्व बताते हुए अपना उत्तराधिकारी मानने से इंकार कर दिया था। हालांकि, इसके 47 दिन बाद ही जून 2024 में उन्होंने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया था। उस दौरान आकाश आनंद ने मायावती के पैर छूकर उनका आशीर्वाद भी लिया था।

अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकाला

हाल ही में 15 फरवरी को मायावती ने आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से बाहर कर दिया। अब, आज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आकाश आनंद की गैरमौजूदगी को लेकर कई राजनीतिक अटकलें लगाई जा रही हैं।

संगठन में बदलाव की तैयारी

इस बैठक में मायावती संगठन में बड़े फेरबदल कर सकती हैं। पार्टी की रणनीति और आगामी चुनावों को लेकर भी नई दिशा तय की जा सकती है। बैठक में लिए गए निर्णय बसपा के भविष्य की राजनीति को प्रभावित कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला आज, जीत की हैट्रिक लगाने उतरेंगी दोनों टीमें

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button