
punjab : सेंट्रल सिविल सर्विसेज कल्चरल एंड बोर्ड द्वारा ऑल इंडिया सर्विसेज टेबल टेनिस (पुरुष एवं महिला) टूर्नामेंट 16 से 20 मार्च, 2025 तक नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। पंजाब की पुरुष एवं महिला टेबल टेनिस टीमों के लिए ट्रायल 4 मार्च को पोलो ग्राउंड, पटियाला में सुबह 10 बजे लिए जाएंगे।
खेल विभाग के प्रवक्ता ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इन ट्रायल्स में सुरक्षा सेवाओं, अर्धसैनिक बलों, केंद्रीय पुलिस संगठनों, पुलिस, आरपीएफ, सीआईएसएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी और एनएसजी आदि के कर्मचारी, स्वायत्त संस्थान, अंडरटेकिंग, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, यहां तक कि केंद्रीय मंत्रालयों द्वारा संचालित बैंक भी, अस्थायी, दिहाड़ीदार कर्मी , कार्यालयों में अस्थायी रूप से कार्यरत कर्मचारी, नए भर्ती हुए कर्मचारी जो 6 महीने से कम समय से नियमित सेवाओं में कार्यरत हैं,
इसको छोड़कर अन्य विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारी (नियमित) अपने विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) प्राप्त करने के बाद ही भाग ले सकते हैं। इस टूर्नामेंट में आने-जाने, रहने और भोजन पर होने वाले खर्च की जिम्मेदारी खिलाड़ियों को स्वयं वहन करनी होगी।
यह भी पढ़ें : पटियाला में महिला ड्रग तस्कर के घर चला बुलडोजर, 2016 से नशा तस्करी में थी शामिल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप