कोर्ट में सुनवाई के बीच वकील की फाइल के अंदर से निकला जहरीला सांप

Mumbai Court
Mumbai Court: महाराष्ट्र के मुंबई में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां कोर्ट रूम में कार्यवाही के दौरान फाइलों में सांप दिखाई दिया। यह घटना मुलुंड स्थित मजिस्ट्रेट कोर्ट के कमरा नंबर 27 में मंगलवार दोपहर हुई। करीब 2 फीट लंबे सांप को देखकर कोर्ट रूम में अफरा-तफरी मच गई। जज समेत सभी लोग कुर्सियां छोड़कर खड़े हो गए, और सुनवाई को एक घंटे के लिए स्थगित करना पड़ा।
सांप की सूचना पर विशेषज्ञों को बुलाया गया, लेकिन तलाशी के बाद भी सांप का कोई पता नहीं चला। माना जा रहा है कि सांप किसी बिल से आया था। घटना के बाद फाइलों को हटाया गया और कमरे की पूरी तरह जांच की गई, पर सांप नहीं मिला। इसके बाद कोर्ट की कार्यवाही फिर से शुरू हुई।
जज के चेंबर में सांप
एक वकील ने बताया कि कोर्ट परिसर में पहले भी सांप दिखाई दे चुके हैं। सोमवार को कोर्ट की खिड़की पर सांप देखा गया था, जबकि दो महीने पहले जज के चेंबर में सांप मिला था। चूंकि यह अदालत पेड़-पौधों से घिरी हुई है, इस प्रकार की घटनाएं सामान्य हो गई हैं।
सांप दिखने की घटनाओं से कर्मचारियों और वकीलों में भय व्याप्त है। इससे पहले बिहार के रोहतास जिले के सरैया गांव में 12 फीट लंबे अजगर के दिखाई देने से भी हड़कंप मच गया था। ऐसे मामलों से जनता में सुरक्षा उपायों की मांग बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें : अटल बिहारी वाजपेयी के 100 वें जन्मदिन पर पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि दी, कहा “एक साहसी और प्रेरणादायक…”
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप