
Delhi Weather Report: आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक कड़ाके की ठंड और कोहरे का असर जारी रह सकता है, जिससे तापमान में गिरावट भी देखने के किए मिलेगी। यह ठंड इसनी होगी कि इससे बचने के लिए लोगों को अलाव और हीटर का सहारा लेना पड़ सकता है। दिल्ली में आज दिन की शुरुआत हल्की बारिश और बूंदाबांदी से हुई है। दिल्ली में सोमवार को बारिश की संभावना बताई जा रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
दिल्ली के तापमान में गिरावट
इस ठंड का कारण दक्षिण बंगाल की खाड़ी में चक्रवात की स्थिति, पश्चिमी विक्षोभ और उत्तर भारत के पहाड़ों में बर्फबारी है। इन परिस्थितियों के चलते दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक तापमान में कमी का असर रह सकता है। साथ ही इस पूरे सप्ताह दिल्ली में सुबह और रात के समय घना कोहरा देखने को मिलेगा।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को और भी खराब हो गई और 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 409 तक पहुंच गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। इस दौरान पीएम 2.5 का स्तर भी खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। राजधानी के 39 निगरानी केंद्रों में से 37 ने वायु गुणवत्ता को ‘गंभीर’ श्रेणी में बताया।
दिल्ली में ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’ (जीआरएपी) का चौथा चरण लागू है, जिसमें कड़े प्रदूषण-रोधी उपाय शामिल हैं। कुछ क्षेत्रों में एक्यूआई का स्तर 474 तक दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी आज दिल्ली के CBCI सेंटर में क्रिसमस समारोह में भाग लेंगे
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप