
News of Kaimur : कैमूर के भभुआ वार्ड नं 7 में गोली लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जहां सदर अस्पताल से रेफर के दौरान बीच रास्ते में उनकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मृतक भभुआ थाना क्षेत्र के महेसुआं गांव निवासी पुत्र हेमा सिंह (52) बताया जा रहा है.
वहीं सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया की गोली कैसे लगी है अभी इसकी जानकारी नहीं हो पाई है. वह फिलहाल भभुआ वार्ड 7 में अपनी निजी मकान में रह रहे थे. जबकि सदर अस्पताल में इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ विनय तिवारी ने बताया कि सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं सदर अस्पताल से एंबुलेंस के माध्यम से रेफर किया गया जहां बीच रास्ते में उनकी मौत हो गई. उसके बाद शव को सदर अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया है
सदर अस्पताल पहुंची भभुआ थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई.वहीं शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस गोली कैसे लगी इस मामले में भी छानबीन कर रही है. पुलिस का कहना हैकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच करने के उपरांत ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है.
रिपोर्ट : अभिषेक राज, संवाददाता, कैमूर, बिहार
यह भी पढ़ें : इंफ्लेमेटरी बाउल डिजीज : बीमारी की गंभीरता के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं लक्षण
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप
 









