Nitish Kumar: एकतरफ एनडीए कर रहा सरकार बनाने का दावा, दूसरी तरफ सीएम नीतीश को लेकर बड़ा दावा

Nitish Kumar: एकतरफ एनडीए कर रहा सरकार बनाने का दावा, दूसरी तरफ सीएम नीतीश को लेकर बड़ा दावा
Nitish Kumar: एनडीए के तमाम घटक दलों के नेताओं का जमवाड़ा इस वक्त राजधानी दिल्ली में लगा हुआ है। मौका है नई सरकार के गठन का। वहीं एनडीए की बैठक 5 जून की शाम को हुई और सभी दलों ने मिलकर नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुना। साथ ही खबर आ रही है कि आज ही एनडीए सरकार बनाने का दावा पेश कर सकता है। इस सबके बीच बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने अलग दावा कर दिया है।
बताया सीएम नीतीश का राजनीतिक भविष्य
एनडीए सरकार के गठन से इतर सीएम नीतीश के खासमखास और जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि राज्य की जनता का नीतीश कुमार पर अटूट भरोसा है इसलिए जनता ने एनडीए समर्थन दिया है। उन्होंने आगे कहा कि 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सीएम नीतीश कुमार ही राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह राज्य की जनता भी जानती है।
आगे विजय चौधरी ने कहा कि 2005 से ही जनता नीतीश कुमार पर भरोसा जता रही है। वह लगभग 20 साल से राज्य के विकास के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजो से साफ होता है कि जदयू का एनडीए के साथ जाने का फैसला यहां की जनता को पसंद आया। लोकसभा चुनाव के नतीजों ने स्पष्ट हो गया कि नीतीश कुमार के विकास कार्यों की छाप आज भी जनता के मन बना हुआ है।
ये भी पढ़ेः http://मैं ऐसे नतीजों की जिम्मेदारी लेता हूं, मुझे सरकार की जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए- देवेंद्र फडणवीस
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप