बड़ी ख़बरराजनीतिराष्ट्रीय

मोदी सरकार ने रेलवे को बर्बाद करने में नहीं छोड़ी कोई कसर : मल्लिकार्जुन खड़गे

New Delhi : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रेलवे की नवीनतम प्रदर्शन रिपोर्ट को लेकर केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि मोदी सरकार ने रेलवे को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। खड़गे ने पीएम मोदी पर नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर पीआर स्टंट करने और आम लोगों की सुरक्षा, सुविधा और राहत पर ध्यान नहीं देने का भी आरोप लगाया। खड़गे ने एक्स पर लिखा कि मोदी सरकार ने रेलवे को तहस-नहस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

इस साल 10 प्रतिशत से ज्यादा ट्रेन लेट हुईं

खड़गे ने आरोप लगाया कि बालासोर जैसे बड़े हादसे होने के बाद, बहुप्रचारित कवच सुरक्षा का एक भी किलोमीटर नहीं जोड़ा। खड़गे ने दावा किया कि आम शयनयान श्रेणी में यात्रा करना बहुत महंगा हो गया है। और इन डिब्बों की संख्या भी घटाई गई है। कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि इस साल 10 प्रतिशत से ज्यादा ट्रेन लेट हुईं। उन्होंने कहा कि रेल बजट को खत्म करके, मोदी सरकार ने जवाबदेही से छुटकारा पा लिया है। मोदी जी केवल वाह-वाही बटोरने के लिये ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के पीआर स्टंट में व्यस्त हैं।

आम जनता की सहूलियत पर रत्ती भर भी ध्यान नहीं

खड़गे ने एक्स पर अपनी पोस्ट में आरोप लगाया कि लेकिन वह आम जनता की सुरक्षा, सुविधा, सहूलियत और राहत पर रत्ती भर भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि कवच 1500 किलोमीटर रेलमार्ग पर पूरी तरह स्थापित किया गया है। कवच स्वदेशी रूप से विकसित स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली है। उन्होंने कहा कि इसका दायरा बढ़ाने की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। मंत्री ने यह भी दावा किया कि रेल यात्रियों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है।

यह भी पढ़ें – लड़कियों की शिक्षा में निवेश देश की प्रगति में बेशकीमती निवेश है : राष्ट्रपति मुर्मू

Related Articles

Back to top button