Madhya Pradesh

एमपी में राहुल गांधी का रोड शो, अंतिम सप्ताह में पूरी ताकत झोंक रही कांग्रेस

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए नीमच, हरदा और भोपाल जाएंगे। नीमच के जावद और हरदा के टिमरनी में राहुल गांधी जनसभाएं करेंगे। बाद में वे भोपाल, मध्य प्रदेश की राजधानी में एक रोड शो करेंगे।

सुबह 10.15 पर राहुल नीमच के जावद में पहुंचेंगे और करीब 10.30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। बाद में, वे दोपहर 1.30 बजे हरदा जिले के टिमरनी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

राहुल गांधी दो स्थानों पर जनसभा करने के बाद शाम 5 बजे भोपाल पहुंचकर रोड शो करेंगे। मतदान की तारीख नजदीक आते ही सभी दलों के नेताओं ने चुनावी दौरे शुरू कर दिए हैं। रविवार को दीपावली थी, इसलिए नेता चुनाव प्रचार नहीं कर पाए।

कमल नाथ आज नर्मदापुरम, सीहोर और रतलाम में जनसभाएं करेंगे

कांग्रेस नेता कमल नाथ आज सिवनी मालवा और पिपरिया में जनसभाएं करेंगे। रतलाम जिले के आलोट और सिहोर के श्यामपुर में भी सभाएं करेंगे।

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बड़ा हादसा, टनल में फंसे 40 मजदूर, ड्रिलिंग मशीनों से काटे जा रहे पत्थर

Related Articles

Back to top button