MP Election: ‘अरे छोड़ो अखिलेश वखिलेश’-क्यों भड़के पीसीसी चीफ कमलनाथ ?

MP Election: मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। प्रदेश में कांग्रेस का मुख्य चेहरा कमलनाथ (Kamal Nath ) अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए है। हाल ही में कुछ मीडियाकर्मियों ने उनसे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बारे में पूछ लिया तो उन्होंने कहा कि अखिलेश-वखिलेश को छोड़िए, इसके बाद उन्होंने अपनी कार आगे बढ़ने का इशारा कर दिया।
Congress ने विश्ववासघात किया- अखिलेश
कमलनाथ (Kamalnath)के ये शब्द अखिलेश यादव को जरूर नाराज कर सकते है वो इसलिए क्योंकि वे पहले से ही नाराज बताए जा रहे हैं। उधर अखिलेश यादव ने भी पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस पर ‘विश्वासघात’ का आरोप लगाया और कहा कि अगर कांग्रेस मध्य प्रदेश में सीटें नहीं देना चाहती थी तो उन्हें यह पहले ही कहना चाहिए था। आज, सपा केवल उन्हीं सीटों पर लड़ रही है जहां उसकी अपनी सीटें हैं। अब इसके बाद मुझे लगता है कि इंडिया गठबंधन सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव के लिए है। अगर कांग्रेस का यही व्यवहार रहा तो उन पर भरोसा कौन करेगा? मन में भ्रम लेकर भाजपा के खिलाफ लड़ेंगे तो सफल नहीं होंगे।
इस पूरे मामले की शुरुआत तब हुई जब मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का ऐलान करते समय कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी की एक ना सुनी और उन सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया जहां से पिछली बार सपा विजयी हुई थी या जहां काफी मजबूत थी। अखिलेश यादव को लग गया कि कांग्रेस ने विश्वासघात किया है। उन्होंने साफ कह दिया कि कांग्रेस मध्य प्रदेश स्तर पर गठबंधन नहीं करती है, तो भविष्य में भी यही होगा और उत्तर प्रदेश स्तर में भी गठबंधन नहीं होगा।
ये भी पढ़ें:MP Election: सीएम शिवराज का विपक्ष पर निशाना, बोले – ‘दिल्ली में दोस्ती, राज्यों में कुश्ती’