सेबी ने निवेशकों के हित में लिया बड़ा फैसला !

Share

सेबी ने निवेशको को बड़ी राहत देते हुए लिस्टेड संस्थाओं की ओर से बाज़ार अफवाहों के अनिवार्य सत्यापन की समयसीमा को बढ़ा दिया है। SEBI द्वारा अफवाहों के सत्यापन की समयसीमा को बढ़ाकर 1 फरवरी 2024 कर दिया गया है।