
MP: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज (शनिवार) इंदौर में युवाओं और पार्टी से जुड़े कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सबसे पहले मांग मातंग समाज महाधिवेशन में पहुंचे। उसके बाद राजीव गांधी चौराहा पर शुभ कारज गार्डन में बेरोजगार महापंचायत में संबोधित किया। अग्रवाल समाज के कार्यक्रम में भी पहुंचे। यहां समाज ने शहर से प्रतिनिधित्व देने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।
कमलनाथ ने कहा कि व्यापारी वर्ग को यदि पूछता है, वो वह कांग्रेस ही है। आज हर कोई शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार से परेशान हैं। कोई व्यक्ति खुद इसका शिकार हुआ है तो कोई इसका गवाह जरूर है। उन्होंने इंदौर मेट्रो की प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनवाने के लिए 16 करोड़ रुपए मंजूर करने का किस्सा भी सुनाया। उन्होंने कहा कि भाषणबाजी से प्रदेश नहीं चलता। आर्थिक गतिविधि बहुत जरूरी है। उन्होंने अग्रवाल समाज को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप कांग्रेस का साथ मत दीजिए, कमलनाथ का साथ में मत दीजिए लेकिन सच्चाई का साथ दीजिए। आप जानते हैं कि सच क्या है।
ये भी पढ़ें:Madhya Pradesh: 500 साल पुरानी गोबर के गणेश, पूरी होती है भक्तों की मनोकामना