बीजेपी छोड़ कांग्रेस में जा रहे नेताओं पर विजयवर्गीय-‘उन्हें हम होलसेल में लाए थे, कांग्रेस रिटेल में ले जा रही’

MP: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते आते सियासी हलचल भी तेज हो गई है। वहीं चुनाव को देखते हुए दल बदलने की राजनीति भी शुरु हो गई है। वहीं अब बीजेपी छोड़ कांग्रेस का हाथ थामने वालें नेताओं को लेकर बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने प्रतिक्रिया दी है। विजयवर्गीय ने कहा कि- हम उन्हें होलसेल में लाए थे, कांग्रेस अब उन्हें रिटेल में ले जा रही है। उन नेताओं के जाने से हमारी पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। भाजपा एक विचारधारा वाली पार्टी है। जिन लोगों की महत्वकांक्षा और अपेक्षा विचारधारा से बढ़कर हो जाती है, फिर वे पार्टी छोड़ देते है।
शनिवार को विजयवर्गीय पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे चुनाव नहीं लड़ना है। इस निर्णय में अपनी पार्टी से अवगत करा चुका हुं,लेकिन मैं पार्टी का सिपाही हुं। यदि पार्टी ने मुझे चुनाव लड़ने को कहा तो मैं फिर पीछे भी नहीं हटूंगा। कमल नाथ द्वारा मीडिया को लेकर की गई टिप्पणी को उन्होंने कहा कि कमल नाथ ने आपातकाल और 84 के दंगों वाली मानसिकता का प्रदर्शन किया है।
ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh: 500 साल पुरानी गोबर के गणेश, पूरी होती है भक्तों की मनोकामना