₹1700 करोड़ का बकाया वोडाफोन-आइडिया ने सरकार को पेमेंट किया, 2022 में खरीदा था 5G स्पेक्ट्रम

Share

टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड ने सरकार को 5G और अन्य स्पेक्ट्रम के लिए ₹1,700 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। कंपनी ने पिछले साल इन स्पेक्ट्रम को खरीदा था, लेकिन वित्तीय समस्याओं के चलते कर्ज के भुगतान में देरी हुई और अतिरिक्त पेमेंट की आवश्यकता पड़ी।

आपको बता दें एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि वोडाफोन-आइडिया कंपनी ने स्पेक्ट्रम और लायबिलिटी के लिए ₹1,700 करोड़ रुपए का चेक सरकार को भेजा है। कंपनी वर्तमान में सब्सक्राइबर्स की कमी के कारण वित्तीय संकट से गुजर रही है। वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड में सरकार का 33% हिस्सा है, जिसे सरकार ने बदले में हिस्सेदारी रखा है।

बता दें टेलीकॉम कंपनी के शेयरों में पिछले महीने में 51% से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई है। शुक्रवार (15 सितंबर) को कंपनी के स्टॉक में 9.63% की वृद्धि हुई, जिससे यह 11.95 रुपए हो गया, जो एक साल में इसका उच्चतम स्तर है। सालाना स्तर पर कंपनी के स्टॉक में 109.65% की वृद्धि हुई है।

बता दें टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की रिपोर्ट अनुसार जून 2023 में कंपनी के यूजर्स की संख्या लगातार कम हुई थी। वोडाफोन-आइडिया के 12.85 लाख यूजर्स ने इस दौरान नेटवर्क को छोड़ा था। इससे कंपनी के कुल उपभोक्ताओं की संख्या 22.97 करोड़ रह गई है। इससे पहले कंपनी ने मई 2023 में 28.2 लाख यूजर्स खोए थे।

ये भी पढ़ें: वित्त मंत्री ने कहा- MSME मंत्रालय कारीगरों को बिना गारंटी ₹3 लाख का लोन देगा, विश्वकर्मा स्कीम के लाभार्थियों का होगा थ्री-लेयर वेरिफिकेशन