भाजपा के बड़े नेता आज थामेंगे कांग्रेस का हाथ, वीरेंद्र रघुवंशी और शेखावत होंगे कांग्रेस में शामिल

Share

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के नजदीक आने से विभिन्न नेताओं का विभिन्न पार्टियों में आवाजाही का सिलसिला भी शुरु हो चुका है। ऐसे में कई पार्टियों में सदस्यों की संख्या घटती-बढ़ती नजर आ रही है। आज कांग्रेस में कई बड़े नेता शामिल हो सकते है, जिनमें भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, भंवर सिंह शेखावत, चंद्रभूषण सिंह बुंदेला, मालती खटीक तथा प्रभुदयाल खटीक हो सकते हैं।
भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने भाजपा की कार्यप्रणाली पर असंतोष जताते हुए कहा कि, पिछले तीन साल में भाजपा ने अपने राज में कोलारस में भ्रष्ट अधिकारियों की नियुक्ति की, जो बिल्कुल भी सही नही है। वीरेंद्र रघुवंशी ने शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। अब वीरेंद्र रघुवंशी की कांग्रेस में शामिल होने की खबरे सामने आ सकती है।
वहीं, पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत बदनावर से चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव भाजपा में शामिल हो चुके हैं। भंवर सिंह शेखावत बदनावर से टिकट चाहते हैं लेकिन दत्तीगांव के आने के बाद से भंवर सिंह शेखावत का राजनीतिक सफर अब खतरे में नजर आ रहा है। उन्होंने इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत भी की, लेकिन पार्टी की तरफ से उनको कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है। इससे नाराज भंवर सिंह शेखावत के कांग्रेस में शामिल होने की खबरे अब काफी तेज हो गई हैं। इसके अलावा मालती खटीक व प्रभुदयाल खटीक की कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने की संभावना बनती दिख रही हैं। वहीं, यूपी के ललितपुर से दो चुनाव हार चुके चंद्रभूषण सिंह बुंदेला भी कांग्रेस में शामिल होने जा रहे है। ऐसे में कांग्रेस का पलड़ा अब काफी भारी नजर आ रहा है।

रिपोर्ट- सुनीति