लॉन्च हुआ ई ब्लू फियो इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज पर 110 km की रेंज का दावा

गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स (GEM) ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर ईब्लू फियो लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर फुल चार्ज पर 110 किलोमीटर तक चल सकता है। इस स्कूटर का मुकाबला ओला S1 एयर और एथर 450S के साथ होगा।
GEM ने इसे एक ही वैरिएंट में पेश किया है जिसकी शोरूम कीमत 99,999 रुपये है। कंपनी ने 15 अगस्त से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री-बुकिंग शुरू की थी और आज (23 अगस्त) से इसकी डिलीवरी आरंभ की जाएगी। कंपनी इस स्कूटर पर 3 साल या 30,000 किलोमीटर तक की वारंटी प्रदान कर रही है।
इस स्कूटर का डिज़ाइन गोल हेडलैम्प्स और पारंपरिक स्कूटर की तरह किया गया है, जिसमें लंबी और इर्गोनॉमिक सीट के साथ कॉम्फर्टेबल राइडिंग का विचार रखा गया है।
बता दें इस स्कूटर में 5 रंगों का विकल्प है- सियान ब्लू, वाइन रेड, जेट ब्लैक, टेली ग्रे और ट्रैफिक व्हाइट। इसकी ग्राउंड क्लियरेंस 170 मिलीमीटर है, जिससे ऑफ-रोडिंग भी संभव होती है।
बता दें रेंज और कीमत के मामले में इस स्कूटर का सीधा मुकाबला ओला के एसवन एक्स, बजाज चेतक, टीवीएस आईक्यूब जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ होगा। ओला के एसवन एक्स को फुल चार्ज में 151 किलोमीटर चलाया जा सकता है। इसकी कीमत 89999 रुपये है। बजाज चेतक की रेंज 108 किलोमीटर है और इसकी कीमत 1.30 लाख रुपये है। वहीं आईक्यूब की रेंज 100 किलोमीटर और कीमत 1.23 लाख रुपये है।
ये भी पढ़ें: आधार से लिंक होते ही खुल गया फर्जी वोटरकार्ड का खेल, चुनाव आयोग ने बताया- और मामले आाएंगे सामने