अंबानी की कंपनी पर LIC का दांव, Jio Financial Services में खरीदी 6.66% हिस्सेदारी, स्टॉक में लगा लोअर सर्किट

Share

कॉर्पोरेट दुनिया में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इंश्योरेंस सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी, लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ने नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में हिस्सेदारी खरीदी है। कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर फाइलिंग के दौरान इसकी जानकारी दी है। लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में 6.66 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है। LIC ने शेयर बाजार को सूचित किया कि JFSL शेयरों के अधिग्रहण की कॉस्ट 19 जुलाई के जारी नोटिस के आधार पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के डी-मर्जर से पहले की लागत का 4.68 फीसदी है। एलआईसी ने यह अधिग्रहण नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी के डीमर्जर के जरिए किया है। 30 जून 2023 को, LIC रिलायंस इंडस्ट्रीज़ में 6.49 फीसदी की हिस्सेदारी रखती थी।

बता दें कि RIL से डीमर्जर के बाद जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुआ। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज़ के शेयर NSE पर 262 रुपए के भाव पर लिस्ट हुए। BSE पर शेयर 265 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ। RIL से डीमर्ज होने के बाद एक्स – डेट (20 जुलाई) को भाव 261.8 रुपए था।

जियो फाइनेंशियल का प्लान कंज्यूमर और मर्चेंट लैंडिंग बिजनेस शुरू करने का है। ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज की दिग्गज कंपनी मैक्वेरी ने पिछले साल अपनी रिपोर्ट में रिलायंस के फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस को मार्केट ग्रोथ के मामले में पेटीएम और अन्य फिनटेक कंपनियों के लिए एक बड़ा खतरा बताया था।

ये भी पढ़ें: सोने-चांदी के बढ़े भाव ने बिगाड़ा लोगों का बजट, साढ़े 58 हजार के पार निकला सोना, चांदी भी 72 हजार के करीब पहुंची