Jharkhand

Jharkhand: एकदिवसीय महारक्तदान शिविर को लेकर ‘कोशिश एक मुस्कान लाने की’ संस्था ने की प्रेसवार्ता

जमशेदपुर: सामाजिक सरोकार के कार्यों में अपने उल्लेखनीय योगदान के लिए मशहूर संस्था कोशिश ‘एक मुस्कान लाने की’ द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यस्मृति में आगामी 13 अगस्त 2023 दिन रविवार को सूर्य मंदिर सोन मंडप, सिदगोड़ा में स्वैच्छिक ‘महारक्तदान शिविर का आयोजन होने जा रहा है। जिसकी शुरूआत प्रातः 8 बजे से शाम 6 बजे तक उक्त स्थल पर होगी।

यह बात जमशेदपुर के प्रसिद्ध समाजसेवी व कोशिश संस्था के संरक्षक शिव शंकर सिंह ने होटल क्वेस्ट रीजेंसी, गोलमुरी में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कही। संस्था पिछले 6 वर्षों से रक्तदान शिविर का आयोजन कर लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व के बारे मैं जागरूक कर रही है और मानवता के हित में लगातार रक्तदान हेतु प्रेरित कर रही है। साथ ही जरूरतमंद मरीजों के रक्त की तत्काल आवश्यकता को पूरा करने के लिए सदैव तत्पर रहती है यही वजह है कि शहरवासियों की उम्मीद देश के किसी कोने पर होने पर भी रक्त की आवश्यकता होने पर कोशिश संस्था से होती है।

संस्था के माध्यम से नए रक्तदाताओ को जोड़ा एवं हजारों जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित किया जाता रहा है। आगामी 13 अगस्त को आयोजित रक्तदान शिविर में एक हजार से ज्यादा यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है और इस शिविर में लोगों के बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की प्रबल संभावना है। इसलिए रक्तदाताओं व व्यवस्था में सहयोगी सभी बंधुओं के लिए भोजन, शुद्ध पेयजल के साथ उनके स्वास्थ्य की देखभाल की व्यवस्था है। संस्था के संरक्षक समाजसेवी शिव शंकर सिंह ने शहर के लोगों से मानवता हित में अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर शिविर को सफल बनाने की अपील की है।

(जमशेदपुर से बरून कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: M G M हॉस्पिटल फिर विवादों में, पूर्व मंत्री और डॉक्टरों ने एक-दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप

Related Articles

Back to top button