Jharkhand

लातेहार: अंधविश्वास दूर करने के लिए पुलिस ने चलाया अभियान, विभिन्न क्षेत्रों में लगाए 1 हजार पौधे

झारखंड के लातेहार जिले में आये दिन अंधविश्वास में आकर अज्ञान लोग एक दूसरे का खून बहाने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। ऐसे में लोगो में अज्ञानता को दूर करने को लेकर ‘लातेहार पुलिस ने ठाना है अंधविश्वास से बचना है डायन विसाही कुप्रथा को मिटाना है’ को लेकर 8 किलोमीटर तक मानव सृंखला बनाया गया साथ बरियातू थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में 1 हज़ार पौधे लगाए गए।

वहीं इस कार्यक्रम में पलामू आईजी राजकुमार लकड़ा लातेहार विधायक वैद्यनाथ राम और लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने शिरकत किया साथ ही साथ 8 किलोमीटर दूर तक बने मानव सृंखला का अवलोकन किया। इस दौरान लगभग एक हज़ार स्कूली बच्चे और बच्चियां के साथ-साथ आम जनता हाथ में तख्ती लिए हुए मानव श्रृंखला हिस्सा लिया इस दौरान स्कूली बच्चों ने एक ही नारा लगा रहे थे अंधविश्वास से बचाना है डायन बिसाही कुप्रथा को मिटाना है का नारा लगा रहे थे। वहीं दूसरे राज्य में नौकरी दिलाने के नाम पर काम कर रहे हैं रैकेट गांव गांव में अपना पांव पसार रहे हैं और गांव की भोली भाली जनता को साथ ज्यादा पैसा का प्रलोभन देकर दूसरे राज्य में बच्चों को बेचने का काम कर रहे हैं।

इसको लेकर ग्रामीण जनता को सजग और सावधान रहने पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है। साथ ही साथ आए दिन सड़क पर बिना हैमलेट पहले वाहन चला रहे हैं जिस कारण सड़क दुर्घटना में कई लोगों की जान चली जा रही है। जिला पुलिस प्रशासन ने आम जनता को हैमलेट पहनकर मोटरसाइकिल चलाने के साथ-साथ चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने की भी अपील की है। वहीं इस दौरान पलामू प्रक्षेत्र के आईजी राजकुमार लकड़ा ने कहा कि आज मानव तस्करी समेत समाज में फैली हुई है जिसको लेकर समाज कि आम आवाम को इसके मकड़जाल में न फंसने की ने की अपील की है। गांव में अगर इस तरह के व्यक्ति नजर आते हैं तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।

वहीं लातेहार विधायक बैजनाथ राम ने कहा कि सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत जिले में कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं आप लोग सड़क पर तेज गति से वाहन न चलाएं बिना हैमलेट सीट बेड के वाहन चलाने से बचें नशे का प्रयोग ना करें यह संदेश बच्चों के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाया जा रहा है। इससे बच्चों की जागरूकता आएगी वही उनके अभिभावक भी बच्चों की बात मानकर अमल करेंगे। वहीं लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि आए दिन अंधविश्वास के जाल में लोग डायन बिसाही के आरोप लगाकर एक दूसरे का खून बहा रहे हैं लोगों को इस अंधविश्वास के जाल में नहीं फसना है और लोगों को सजग और सावधान रहने की बात कही । इस दौरान बारियातू प्रखंड के कई गांव में बच्चों के माध्यम से 1000 पौधे लगाए जा रहे हैं आज पेड़ नहीं रहने के कारण अकाल और सुखाड़ के चपेट में आ रहे हैं पेड़ नहीं लगने से आज बे मौसम वर्षा हो रही है जिससे किसान परेशान है।

Related Articles

Back to top button