Viral News: मां के लिए बेटी दुबई से किलो भर ले आई टमाटर

देश भर में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं. ऐसे में कुछ लोगों ने रसोई में टमाटर का इस्तेमाल बंद कर दिया तो कई अब वैकल्पिक चीज ढूंढ रहे हैं. टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच एक नई कहानी सामने आई है. दुबई में रहने वाले एक बेटी ने अपनी मां के लिए 10 किलोग्राम टमाटर सूटकेस में लेकर आ गई.
दरअसल, ‘रेव्स’ नाम के एक ट्विटर हैंडल से यह कहानी शेयर की गई है. ट्विटर यूजर ने लिखा, “मेरी बहन अपने बच्चों के साथ गर्मियों की छुट्टियां मनाने दुबई से भारत आ रही थी. उसने मां से पूछा कि क्या दुबई से कुछ लाना है? इस पर मां ने कहा कि 10 किलो टमाटर ले लाओ. और बहन भी एक सूटकेस में 10 किलो टमाटर पैक करके ले आई.” ट्विटर यूजर ने आगे लिखा, “हमारा परिवार बहुत अधिक मात्रा में टमाटरों का उपयोग करता है, इसलिए अब दुबई से आए इन टमाटरों से अचार, चटनी जैसी कुछ बनाऊंगी।