Haryana

जहरीली गैस की चपेट में आने से मैकेनिक की मौत, साथी अस्पताल में भर्ती

करनाल के कुंजपुरा क्षेत्र के गांव घीड में जहरीली गैस के कारण शनिवार रात एक मैकेनिक की मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक गंभीर है। जानकारी के अनुसार गांव घीड स्थित गिरिराज राइस मिल में उत्तर प्रदेश के वाजिदपुर निवासी 24 वर्षीय नाजिम मैकेनिक के रूप में काम करता था। शनिवार को मिल का एलिवेटर खराब हो गया। इसके बाद नाजिम अपने साथी शिव भजन के साथ एलिवेटर ठीक करने 20 फुट गहरी हौद में उतर गया। हौद में मौजूद जहरीली गैस के कारण कुछ ही देर में नाजिम अचेत होने लगा। 

जिसकी जानकारी शिव भजन ने अन्य को दी। बाकी साथियों ने दोनों को बाहर निकाला। हालांकि तब तक नाजिम की मौत हो चुकी थी और शिव भजन बेहोश हो गया। दोनों को सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने नाजिम को मृत घोषित कर दिया। जबकि शिव भजन का उपचार चल रहा है। परिजनों ने मिल मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया कि नाजिम 20 दिन पहले ही एक बच्ची का पिता बना था। नाजिम के एक और बेटी है। कुंजपुरा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़े: मुसाहिबवाला में घग्गर का टूटा बांध, तीन हजार एकड़ फसलें जलमग्न, कई गांवों का पलायन

Related Articles

Back to top button