BiharOther Statesराज्य

Bihar: पुलिस लाठीचार्ज में BJP नेता की मौत, नीतीश सरकार के खिलाफ चल रहा था प्रदर्शन

बिहार सरकार के ख़िलाफ़ बीजेपी ने गुरुवार को गांधी मैदान से ‘विधान सभा मार्च’ निकाला। मार्च के दौरान पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वॉटर कैनन चलाए। पुलिस लाठीचार्ज में बीजेपी के कई नेताओं-कार्यकर्ता घायल हो गए। इस बीच बीजेपी नेताओं का कहना है कि पटना के डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने बल प्रयोग किया। लाठीचार्ज में जहानाबाद नगर में बीजेपी के महामंत्री विजय कुमार सिंह की मौत हो गई है।

बिहार विधानसभा में शिक्षकों की नियुक्ति का मुद्दा उठाए जाने पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी तकरार हो गई। बीजेपी के सदस्यों ने वेल में पहुंचकर सरकार को घेरा और प्रदर्शन किया, जिसके बाद बीजेपी के दो विधायकों को विधानसभा से मार्शल आउट कर दिया गया. बाद में रैली निकाल रहे विधायकों और नेताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।

आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए

बिहार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे बीजेपी नेताओं को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाला और वॉटर कैनन, आंसू गैस के गोले छोड़े. उसके बाद लाठीचार्ज भी किया।

ये भी पढ़ें: स्कूल की दीवार गिरने पर सियासत गरमाई, AAP मंत्री आतिशी ने BJP को फटकार लगाई

Related Articles

Back to top button