महाराष्ट्र में हुई बस दुर्घटना पर गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुख, ट्वीट कर कही ये बात

Share

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के बुलढाणा में शुक्रवार देर रात हुई भीषण बस दुर्घटना पर दुख जताया और कहा कि घायलों को उपचार मुहैया कराया जा रहा है। बुलढाणा जिले में समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार देर रात एक बस में आग लगने से कम से कम 25 यात्रियों की झुलसने से मौत हो गई।

 शाह ने ट्वीट किया, महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में हुआ सड़क हादसा हृदय विदारक है। दु:ख की इस घड़ी में, मेरी संवेदनाएं इस भीषण हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ हैं। प्रशासन द्वारा घायलों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। पुलिस ने बताया कि निजी बस नागपुर से पुणे जा रही थी, रास्ते में देर रात करीब डेढ़ बजे सिंदखेडराजा के पास बस डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई।

ये भी पढ़ें: Amit Shah और जीतन राम मांझी की दिल्ली में मुलाकात आज, क्या हैं इसके सियासी मायने?