Jharkhand

Jharkhand: दुमका में ईडी की धमक, उपाध्यक्ष के घर ईडी की छापेमारी

Jharkhand: सूबे की उपराजधानी दुमका में आज मंगलवार की सुबह दो संवेदक अजय कुमार झा उर्फ मिक्की झा और विनोद कुमार लाल के आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है| रांची से पहुंची प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है| अजय कुमार झा उर्फ मिक्की झा तथा विनोद कुमार लाल दोनों पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के बड़े संवेदक है, हालांकि अजय कुमार झा अन्य विभागों में भी ठेकेदारी का काम कर रहे हैं| ज्ञात हो कि दुमका में पहली बार हो रही प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी से लोगों में काफी उत्सुकता है। लोग दोनों के घर के आस पास भी पहुंचने लगे हैं।

 पूरे शहर में इस छापेमारी से चर्चाओं का बाजार गर्म है। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले विनोद कुमार लाल के आवास पर आयकर विभाग की टीम ने सर्वे किया था। उस सर्वे के बाद आज ईडी की छापेमारी हो रही है। बताते चलें कि विनोद कुमार लाल नगर परिषद के उपाध्यक्ष है जबकि अजय कुमार झा नगर परिषद अध्यक्ष स्वेता झा के पति है। बहरहाल ईडी की छापेमारी से जहां आमलोगों में उत्सुकता है वहीं अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों को डर है कि कहीं अगला नंबर उनका तो नहीं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुमका में कुछ और लोग ईडी के रडार पर है।

रिपोर्ट-सुतीब्रो गोस्वामी

ये भी पढ़े:Jammu: वैष्णो देवी जा रही बस खाई में गिरी, 8 लोगों की मौत, 20 घायल

Related Articles

Back to top button