Jammu: वैष्णो देवी जा रही बस खाई में गिरी, 8 लोगों की मौत, 20 घायल

Image Source- social Media
Jammu: जम्मू जिले से एक बड़ा हादसा सामने आया है। जिसमें बस के पुल से फिसलकर खाई में गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी साझा की है।
उन्होंने बताया कि कटरा जा रही बस जज्जर कोटली इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदन कोहली ने मीडिया को बताया, “आठ लोगों की मौत हुई है और 20 अन्य घायल हुए हैं।
बचाव अभियान जारी है।” स्थानीय निवासी और पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। घायलों को जम्मू के जीएमसी अस्पताल ले जाया गया।
ये भी पढ़े:Golden Temple पहुंचे Vidyut Jammwal ने धोए लंगर के बर्तन