IPL 2023: किंग कोहली के बल्ले के जोर पर पहली दफा खिताब जीतेगी RCB?

4 साल बाद विराट कोहली के IPL शतक के बूते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन के शतक के चलते 186 रन बनाए थे।
इसके जवाब में RCB ने 19.2 ओवरों में 2 विकेट खोकर 187 रन बना लिए और मैच अपने नाम कर लिया। RCB के लिए विराट कोहली ने शतक लगाया और कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने भी 71 रन की पारी खेली।
बेंगलुरु की प्लेऑफ उम्मीद
इस मैच में जीत के साथ ही 13 मुकाबलों में 7 जीत और 6 हार के साथ RCB के 14 अंक हो गए हैं। +0.18 के नेट रन रेट के साथ बेंगलुरु अब पॉइंट्स टेबल में मुंबई को पछाड़कर चौथे स्थान पर आ गई है। अंतिम लीग मैच में गुजरात को हराकर बेंगलुरु निश्चित तौर पर प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लेगी।
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में बेंगलुरु की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जवाब में SRH ने पावरप्ले में 2 विकेट खोकर 49 रन बना लिए।
यहां से RCB की हावी होने की उम्मीद की जा रही थी। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हेनरिक क्लासेन ने ऐसा नहीं होने दिया। 51 गेंद पर 203 की स्ट्राइक रेट के साथ खेलते हुए 8 चौकों और 6 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 103 रन…!
मोहम्मद सिराज 4 ओवर के स्पेल
मोहम्मद सिराज का भला हो , जिन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 17 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। 19 ओवर में 181 रन बनाकर हैदराबाद 200 के पार जाती दिख रही थी। सिराज ने लास्ट ओवर में सिर्फ 4 रन दिए। तमाम दूसरे गेंदबाजों की पिटाई के बीच 24 गेंद में 16 बॉल डॉट डालना बड़ी बात थी। सिराज की गेंदबाजी के आगे हैदराबाद के तमाम बल्लेबाजों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई।
डु प्लेसिस और कोहली की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
जवाब में बेंगलुरु को फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली की सलामी जोड़ी से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की उम्मीद थी। भुवनेश्वर कुमार के पहले ओवर की पहली दो गेंदों पर लगातार 2 चौके लगाकर विराट कोहली ने मोमेंटम सेट कर दिया।
RCB ने पावरप्ले में बगैर नुकसान 64 रन ठोक दिए। विराट कोहली का बल्ला आग उगलने पर आमादा था। उन्होंने 63 गेंद पर 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 100 रन बनाए। इस दौरान किंग का स्ट्राइक रेट 159 का रहा। किंग कोहली ने मैदान के चारों तरफ बड़े शॉट्स खेले।
विराट जिस वक्त वापस लौटे, वहां से RCB को जीत के लिए 13 गेंद में सिर्फ 14 रन की दरकार थी। फैंस को यकीन है IPL का छठा शतक बनाने के बाद अंतिम लीग मैच में गुजरात के खिलाफ भी विराट यूं ही बल्ले से तूफान उठाएगा। RCB को हर हाल में टॉप 2 टीमों में जगह दिलाएगा। किंग के बल्ले के जोर के बूते खिताब पहली दफा RCB के हाथ आएगा।