DC vs PBKS: दिल्ली ने तोड़ा पंजाब का दिल, मिली 15 रन से जीत

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के सीजन 16 में बेहद खराब प्रदर्शन किया है। टीम प्लेऑफ की दौड़ से भी बाहर हो चुकी है। इसी बीच बुधवार (17 मई) को दिल्ली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार जीत हासिल की है। दिल्ली ने पंजाब किंग्स को 15 रन से हराया। हिमाचल प्रदेश के क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच रहे रेली रोसौव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर टीम को मैच जिताया।
दिल्ली कैपिटल्स की पारी
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में केवल 2 विकेट गंवाकर 213 रन बनाए। रेली रोसौव ने 27 गेंदों में 87 रन की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली। पृथ्वी शॉ ने भी 38 गेंदों में 54 रन बनाए। टीम के कप्तान डेविड वार्नर ने 31 गेंदों में 46 रन का योगदान दिया। दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की तरफ से सैम करन ने 2 विकेट चटकाए।
पंजाब किंग्स की पारी
दिल्ली से मिले 214 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरूआत बेहद खराब रही। कप्तान शिखर धवन टीम का खाता खुले बिना ही आउट हो गए। वह पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए। पंजाब की टीम की तरफ से लैम लिविंगस्टोन ने 48 गेंदों में 94 रन की शानदार पारी खेली। अथर्व तावड़े ने भी 42 गेंदों में 52 रन बनाए लेकिन टीम 214 रन का लक्ष्य हासिल करने में कामयाब नहीं हो पाई। दिल्ली ने इस मैच में पंजाब को 15 रन से मात दी।
ये भी पढ़ें: IPL 2023: लखनऊ की प्लेऑफ में खेलने की उम्मीदें बरकरार, पढ़ें पूरी खबर