Madhya Pradesh

MP Weather: MP में पारा 40 डिग्री के पार, IMD ने इन जिलों में किया अलर्ट जारी

मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश के बाद अब गर्मी का कहर बढ़ता जा रहा है। फिलहाल प्रदेश में चक्रवाती तूफान मोचा का असर भी नजर आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले दो दिन तक भीषण गर्मी पड़ने के आसार है। भोपाल में 10 और 11 मई को तेज गर्मी रहेगी। विभाग का ये भी कहना है कि नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में 12 और 13 मई को बादल छा सकते हैं और कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 2-3 दिनों तक धीरे-धीरे दिन का तापमान बढ़ेगा। जबकि 13 और 14 मई को बादल छाएंगे। प्रदेश में 15 मई के बाद ही हीट वेव चल सकती है। विभाग की मानें तो ग्वालियर के साथ छत्तरपुर, भिंड, मुरैना, नौगांव, खजुराहो, पन्ना का असर तेज तो इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर में असर थोड़ा कम रहेगा। 15 मई से 10 जून के बीच तेजी से तापमान बढ़ेगा और नौतपा तपने के आसार है। मई के 16 दिन और जून के 10 दिनों में गर्मी बढ़ सकती है।

मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को दिन का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं। फिलहाल अगले तीन-चार दिन तक मौसम के मिजाज इसी तरह बना रहने के आसार हैं। 12 मई को उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे तापमान में गिरावट होगी। 14 मई से जबलपुर और आसपास के क्षेत्रों में बादल छाने के साथ कई क्षेत्रों में बारिश भी हो सकती है।

Related Articles

Back to top button