Uttarakhand: चारधाम यात्रा के मद्देनजर एजवाइजरी जारी

Share

आगामी चारधाम यात्रा के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने श्रद्धालुओं के लिए एडवाइजरी जारी की है। वहीं डीजीपी अशोक कुमार ने भी श्रद्धालुओं से उनके स्वास्थ्य को लेकर एहतियात बरतने की अपील की है।

22 अप्रैल से शुरू होने जा रही चार धाम यात्रा के मद्देनजर शासन प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। वहीं यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने श्रद्धालुओं के लिए एडवाइजरी जारी की है। स्वास्थ्य विभाग ने कोविड के बढ़ते मामलों और पर्वतीय क्षेत्र की दुर्गम परिस्थितियों के मद्देनजर श्रद्धालुओं को सावधानी बरतने की सलाह दी है।

इसके साथ ही श्रद्धालुओं को यात्रा पर आने से पहले की तैयारियों के बारे में भी सजग किया गया है। वहीं पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने भी श्रद्धालुओं से यात्रा के दौरान स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहने की अपील की है। डीजीपी ने कहा है कि सभी श्रद्धालु अपने स्वास्थ्य की नियमित जांच कराते रहें और सावधानी से यात्रा करें जिससे किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

साल 2022 की चार धाम यात्रा में 350 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। जिनमें ज्यादातर मौतें स्वास्थ्य कारणों से हुई थीं। ऐसे में इस बार की यात्रा में ऐसी परिस्थिति पैदा नहीं हो इसके लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वास्थ्य विभाग और शासन प्रशासन को चाक चौबंद व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने जरूरी तैयारी कर ली है साथ ही यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को भी सजग करने के प्रयास किए हैं।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: आगामी चारधाम यात्रा को लेकर मॉक ड्रिल आयोजित