Advertisement

Uttarakhand: आगामी चारधाम यात्रा को लेकर मॉक ड्रिल आयोजित

Share
Advertisement

चारधाम यात्रा के मद्देनजर आपदा राहत की तैयारियों को परखने के लिए सचिवालय में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। एनडीएमए के सहयोग से आयोजित मॉक ड्रिल में सीएम पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए। मॉक ड्रिल के जरिए किसी आपात स्थिति में सभी एजेंसियों का समन्वय बेहतर करने का प्रयास किया गया।

Advertisement

22 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा के मद्देनजर धामी सरकार सभी तैयारियों को दुरुस्त कर रही है। इसी के मद्देनजर यात्रा के दौरान किसी आपात स्थिति में राहत और बचाव की तैयारियों को जांचने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, NDMA के सहयोग से आयोजित मॉक ड्रिल में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर हिस्सा लिया।

मॉक ड्रिल के जरिए चारधाम यात्रा के दौरान किसी प्राकृतिक या मानव जनित घटना होने पर जान-माल और पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के राहत, बचाव की तैयारियों को परखा गया। साथ ही कोई घटना होने पर शासन, जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग के साथ सेना,NDRF,SSB, ITBP, CISF, CRPF और वायुसेना का आपस में समन्वय सुनिश्चित किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम और सुरक्षित हो।और किसी आपदा की स्थिति में सभी एजेंसियों का बेहतर तालमेल हो इसके लिए मॉक ड्रिल आयोजित की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड पूरी तरह तैयार है। और यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। पिछले साल चारधाम यात्रा के दौरान रिकॉर्ड 46 लाख से अधिक श्रद्धालु उत्तराखंड आए थे और इस बार ये संख्या और ज्यादा होने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में यात्रा पूरी तरह सुरक्षित हो और किसी आपदा की स्थिति में तत्काल राहत और बचाव का काम किया जा सके, इसकी तैयारियों को भी मॉक ड्रिल के जरिए जांच लिया गया है।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: ‘अपना हो या पराया, सबका करेंगे विकास’- सीएम धामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *