Uttarakhand: गंगोत्री धाम में जमकर हुई बर्फबारी, 22 अप्रैल को खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट

22 अप्रैल को गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तैयारियों के बीच गंगोत्री धाम में जमकर बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के कारण गंगोत्री धाम की अलग ही छटा नजर आ रही है।
22 अप्रैल को गंगोत्री धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं जिसे लेकर धाम में तैयारियां अंतिम चरण में हैं। कपाट खुलने की तैयारियों के बीच गंगोत्री में जमकर बर्फबारी हुई है। बर्फ ने गंगोत्री धाम को अलग ही रंगत दे दी है जिससे धाम की अद्भुत छटा देखने को मिल रही है। वहीं गंगोत्री धाम के गंगा पुरोहित राजेश सेमवाल ने बताया है कि अभी माँ गंगा की डोली अपने शीतकाल आवास मुखबा में विराजमान है। माँ गंगा अपने शीतकालीन आवास मुखबा से अब 22 अप्रैल को गंगोत्री धाम में विराजमान होंगी। जिसके लिए गंगोत्री धाम को संवारा गया है। गंगा पुरोहित का कहना है कि श्रद्धालु पूरे उत्साह के साथ गंगोत्री धाम आएं और मां गंगा के दर्शन करें।
गंगोत्री धाम के साथ ही झाला, सुक्खी और हर्षिल में भी बर्फवारी हुई है। वहीं उत्तरकाशी जिले के निचले पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है। बारिश और बर्फबारी से क्षेत्र में ठंड बढ़ गई है। 22 अप्रैल को गंगोत्री धाम में कपाट खुलने के समय हजारों की संख्या में देश के कोने कोने से श्रद्धालु मौजूद रहेंगे। और उनके लिए गंगोत्री धाम के कपाट खुलने का ये अवसर कुदरत की अठखेलियों के कारण अलग ही अनुभूति देने वाला होने जा रहा है।
ये भी पढ़ें: UP Nikay Chunav 2023: सबका साथ, सबका विकास को चरितार्थ कर रही योगी सरकार