Surajpur: पोते की चाह में घर के शख्स ने ही नवज़ात की हत्या कर दी

आरोपी

आरोपी

Share

Surajpur: सूरजपुर के करंजी पुलिस चौकी क्षेत्र में 15 दिन की नवजात बच्ची के हत्या का मामला सामने आया है आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें आरोपी कोई और नही बल्कि घर में ही नवजात बच्ची की दादी है। दरअसल 1 अप्रैल को नवजात बच्ची के परिजन ने पुलिस को सूचना दी।

कि 15 दिन की नवजात बच्ची को किसी के द्वारा उठाकर ले जाया गया है। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी।  ऐसे में खोजबीन के दौरान पुलिस को घर के कुएं में ही नवजात बच्ची की लाश मिली। जहा सन्देह के आधार पर नवजात बच्ची की दादी से कड़ी पुछताछ करने पर अपना जुर्म कबूल किया और बताया की उसे पोते की चाहत थी।

लेकीन पोती होने के कारण नाराज थी और एक अप्रैल को जब घर के लोग दोपहर को सो रहे थे तब बच्ची को उठाकर कुएं में फेंक दिया था। जिससे नवजात बच्ची की मौत हो गई।  फिलहाल पुलिस आरोपी दादी को गिरफ्तार कर कार्यवाही में जुटी हुई है।

रिपोर्ट- इमाम हसन

अन्य खबरें