Earthquake: जम्मू और लद्दाख में दो बार हिली धरती, 5.3 मापी गई भूकंप की तीव्रता

सोमवार को कश्मीर और लद्दाख में दो बार धरती हिली है. इसके अलावा कारगिल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है. शाम को 7 बजकर 2 मिनट और 7 बजकर 8 मिनट पर ये झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई है. भूकंप के झटकों के बाद लोग एहतियात के तौर पर घरों से बाहर निकल आए. घाटी में भी इस दौरान डर का माहौल देखा गया हालांकि, जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ.
5 दिसंबर को उत्तराखंड में आया था भूकंप
गौरतलब है कि, इससे पहले देवभूमि उत्तराखंड में भूकंप आया था. 5 दिसंबर 2021 को रात करीब 2 बजकर 3 मिनट पर उत्तरकाशी और टिहरी में भूकंप आया. टिहरी में तो दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. एक बार करीब 1:30 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके के बाद लोग डर से घर के बाहर आ गए हालांकि, भूकंप से जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.
साल 2021 में भूंकप के झटके…
साल 2021 में अब तक जानकारी के मुताबिक, देश में 965 भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ था. वहीं उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील है और ये जोन 4 और 5 में आता है. इसके साथ ही उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर में अक्सर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए जाते रहते हैं.