Uttar Pradeshराज्य

लखीमपुर खीरी में गृह मंत्रालय ने भेजी अर्धसैनिक बलों की चार कंपनियां

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ़) की चार कंपनियां तैनात की है।

रविवार को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गई थी। उत्तर प्रदेश सरकार के अनुरोध के बाद रविवार को गृह मंत्रालय ने सीएपीएफ़ की चार कंपनियों को लखीमपुर में तैनात करने का फ़ैसला किया।

इनमें रैपिड एक्शन फोर्स की दो और सशस्त्र सीमा बल की दो कंपनियां शामिल हैं। ये तैनाती फिलहाल 6 अक्टूबर तक के लिए की गई है।

ये क्षेत्र में UP पुलिस की मदद से क़ानून व्यवस्था को नियंत्रित करेंगी।

समाचार एजेंसी एएनईआई के अनुसार RAF की एक और SSB की दो कंपिनियां रविवार शाम को ही लखीमपुर खीरी पहुंच गई थीं जबकि आरएएफ़ की दूसरी कंपनी सोमवार शाम तक वहां पहुंचेंगी।

Related Articles

Back to top button