Other StatesUttar Pradeshराजनीतिराष्ट्रीय

यूपी: ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान भूले मुरादाबाद सांसद ST Hasan, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

मुरादाबाद। अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले समाजवादी पार्टी से मुरादाबाद के सांसद डॉ. एसटी हसन एक बार फिर चर्चा में है। जी हां, दरअसल ध्वजारोहण के मौके पर सांसद एसटी हसन राष्ट्रगान भूल गए।

सांसद हसन ध्वजारोहण के समय थोड़ा सा राष्ट्रगान गाने के बाद आगे की लाइन ही भूल गए। दरअसल हुआ ये कि सांसद ने जैसे ही गलशहीद पार्क में झंडा फहराया तो सभी ने राष्ट्रगान गाना शुरू किया, लेकिन दूसरी लाइन पर आते ही वो अटक गए तो बगल में झांकने लगे।

लोगों ने दी प्रतिक्रिया

हालांकि ऐसा होने पर वो असहज महसूस किए। उन्होंने धीरे-धीरे जय हे जय हे… बोलना शुरू किया तो बाकी लोग भी सीधे आखिरी लाइन पर पहुंचे और कार्यक्रम को खत्म कर दिया और चले गए।

वहीं, जब सांसद से उनका पक्ष जानने के लिए बात की गई तो उन्होंने बताया कि वो राष्ट्रगान नहीं गा रहे थे, उनके साथ के लोग राष्ट्रगान कर रहे थे, वो गाते-गाते भूल गए थे।

इसके बाद इस मामले में लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया देनी शुरु की। जिसके बाद से वे सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए।

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस बहाने समाजवादी पार्टी को भी निशाना बना रहे है। लोग ऐसा कह रहे है कि जब सांसद और देश चलाने वाले लोग ही राष्ट्रगान भूल जाएंगे तो फिर हमारे देश का क्या होगा और आमलोगों तक क्या संदेश जाएगा।

यहां तक की कुछ लोग इसे राष्ट्रगान का अपमान बता रहे है।

Related Articles

Back to top button