
नई दिल्ली: CBSE ने 12वीं के बाद दसवीं कक्षा 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। महामारी से प्रभावित होने के कारण परीक्षा के नतीजे प्री फाइनल परिक्षा के आधार पर रिकॉर्ड किए गए हैं। इस साल 99.04 फ़ीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। लड़कियां इस वर्ष भी आगे रहीं। 0.35 के अंतर से पास होने के कारण लड़कों से आगे रहीं।
सीबीएसई के आंकड़ों के मुताबिक 57,824 छात्रों को 95 फ़ीसदी से ज़्यादा प्रतिशत मिले हैं और 2 लाख से अधिक यानी की लगभग 2,00,962 छात्र 90-95 फ़ीसदी प्रतिशत पा कर उत्तीर्ण हुए हैं।
हमेशा की तरह इस साल भी साउथ ज़ोन ने बाज़ी मारी है। केरल के त्रिवेंद्रम का रिजल्ट सबसे बेस्ट रहा है। यहां 99.99 फ़ीसदी छात्र परीक्षा में सफल रहे। वहीं बेंगलुरु में 99.96 फ़ीसदी और चेन्नई में 99.94 फ़ीसदी छात्रों ने सफलता प्राप्त की।
इस साल भी कोरोना महामारी के कारण दसवीं बोर्ड परीक्षाएं पूरी तरह से रद्द कर दी गई थीं।
स्टूडेंट्स को प्री बोर्ड और यूनिट टेस्ट के आधार पर 80 नंबर और इंटर्नल असेसमेंट के आधार पर 20 नंबर का पूर्णांक तय किया गया था।