Uttar Pradesh

डकैती की योजना बनाते हुए 5 शातिर गिरफ्तार, पढ़ें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर क्षेत्र के थाना सेहरामऊ दक्षिणी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने बताया कि थानाध्यक्ष सेहरामऊ दक्षिणी एवं एस0ओ0जी टीम शाहजहांपुर को 4 अगस्त की प्रातः विश्वस्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि हरदोई मार्ग पर स्थित वर्तमान पड़े पेट्रोल पंप पर कुछ बदमाश दो चार पहिया कारों के साथ मौजूद है। जो किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।

प्राप्त सूचना पर तत्काल संयुक्त पुलिस टीम द्वारा एक्शन लेते हुए बदमाशों की घेराबंदी की गई। अपने को पुलिस टीम से घिरा पाकर बदमाशों ने अपने आप को बचाने के लिए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिस पर पुलिस टीम ने काफी साहस व संयम का परिचय देते हुए मौके पर सभी पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से पूर्व मे कारित की गई घटना से संबंधित नगदी। आभूषण, वैगनआर गाड़ी, दो कारें अवैध असलहा व कारतूस बरामद किया गया है।

Related Articles

Back to top button