श्रीलंका में प्रदर्शनकारी पड़े नरम, सऊदी एयरलाइंस से सिंगापुर जाएंगे राष्ट्रपति गोताबाया राजपक्षे

Share

Sri Lanka Economic Crisis: श्रीलंका में पिछले कुछ महीनों से चल रहे आर्थिक सकंट के बीच वहां पर इमरजेंसी की घोषणा भी हो गई है। उसी को दखते हुए कल ये खबर आ रही थी की श्रीलंका के राष्ट्रपति गोताबाया राजपक्षे के मालदीव छोड़कर सिंगापुर चले जाने के कयास लग रहे हैं। हालांकि कल देर रात खबर आई कि वह मालदीव से सिंगापुर जाने के लिए एक निजी जेट की प्रतीक्षा कर रहे थे। मालदीव के सूत्रों ने बताया कि देश छोडने में राजपक्षे की मदद मालदीव संसद के अध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नाशीद ने किया है। निर्वासन के दौरान नाशीद श्रीलंका में ही रहे थे।

यह भी पढ़ें: बीते 24 घंटे में कोरोना के 20 हजार से भी ज्यादा नए मामले, 38 मरीजों की मौत

हालांकि मालदीव की जनता ने वहां की सरकार का विरोध भी किया की वो एक भागे हुए राष्ट्रपति को अपने देश में शरण दे रहे है। राष्ट्रपति और सरकार के खिलाफ व्यापक विरोध के बीच श्रीलंका में देशव्यापी कर्फ्यू लगा दिया गया। बता दें यह कर्फ्यू आज सुबह तक के लिए ही था।

राजपक्षे को लेने मालदीव पहुंचा प्राइवेट जेट

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोताबाया राजपक्षे को सिंगापुर ले जाने के लिए निजी विमान मालदीव पहुंचा है। थोड़ी देर में वे सिंगापुर के लिए रवाना हो जाएंगे। फिलहाल सामने आई जानकारी के अनुसार रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि वे सिंगापुर पहुंचने के बाद इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि मिली जानकारी के अनुसार मालदीव के अधिकारियों का कहना है कि श्रीलंका के राष्ट्रपति राजपक्षे सऊदी एयरलाइंस के विमान को सिंगापुर और फिर वहां से सऊदी अरब ले जा रहे हैं। इससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि वो अब सऊदी अरब में ही कुछ समय रहेंगे।

प्रदर्शनकारी नरम पड़े

श्रीलंका में बीते कई दिनों से चल रहे प्रदर्शन के बीच अब सारे प्रदर्शनकारी नरम पड़ते हुए नजर आ रहे है। बता दें मिली जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारियों की तरफ से कहा गया है कि वे आधिकारिक इमारतों को जल्द छोड़ देंगे। हालांकि राष्ट्रपति गोताबाया राजपक्षे ने अब तक इस्तीफे का ऐलान तो नहीं किया है। इस बीच गोतबाया ने बयान जारी करते हुए कहा है कि वे काफी दबाव में हैं और सिंगापुर पहुंचते ही इस्तीफा देंगे।

यह भी पढ़ें: Amarnath Yatra: बाबा बर्फानी के दीदार का समय हुआ कम, आस-पास टेंट लगाकर ठहरने पर भी प्रतिबंध