30 जनवरी को होगा BIGG BOSS 15 के विनर का ऐलान, राखी सावंत ने लगाया गंभीर आरोप

Rakhi
Share

Bigg Boss 15 अपने ग्रैंड फिनाले तक पहुंचने वाला है। 30 जनवरी को शो के विनर का ऐलान हो जाएगा। ये शो अक्टूबर से लोगों को एंटरटेन कर रहा है। 29 और 30 जनवरी को शो का ग्रैंड़ फिनाले है।

Colors पर होगा प्रसारित

शो कलर्स चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। शो का प्रसारण शनिवार रात 8 बजे से 9 बजे तक होगा। वहीं रविवार को शो रात 8 बजे से लेकर 12 बजे तक चलेगा।

6 खिलाड़ियों के पास है ट्रॉफी जितने का मौका

इस समय शो में 6 कंटेस्टेंट मौजूद हैं। करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट और रश्मि देसाई टिकट 2 फिनाले में जीत हासिल करके फाइनल में अपनी जगह बना ली है। इन खिलाड़ियों के पास बिग बॉस15 की ट्रॉफी अपने नाम करने का मौका है।

राखी सावंत ने लगाए गंभीर आरोप

हाल ही में बिग बॉस से बाहर हुई राखी सावंत ने अपना गुस्सा जाहिर किया। वो बातचीत करते हुए रोने लगी और कहा, ‘बिग बॉस अगर आप हर साल मुझे बुलाएंगे, तो आप सिर्फ मुझे टिशू पेपर की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। मैं टिशू पेपर नहीं हूं।’ राखी ने आगे कहा कि उन्हें रेटिंग बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं तुमसे प्यार करती हूं बिग बॉस, लेकिन आप ट्रॉफी की हकीकत जानते हैं। मैं इसके लायक हूं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *