
सोशल मीडिया पर आजकल छोटी सी छोटी चीजें तेजी से वायरल हो जाती है। जिन्हें देखकर हम अपनी हंसी भी रोक नहीं पाते है। ठीक कुछ ऐसा ही एक वीडियो तेजी से इंटरनेट सेंसेशन बनता जा रहा है। बता दें पत्रकारों की ऐसी कई तरह की हरकतें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती है। ठीक ऐसा ही सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी महिला पत्रकार को कैमरे के सामने एक लड़के को थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आया है। जो अब तेजी से वायरल होता जा रहा है। वह हाल ही में ईद के त्योहार पर रिपोर्टिंग कर रही थी।
यह भी पढ़ें: झारखंड में केंद्रीय उड्डयन मंत्री सिंधिया ने कहा- बोकारो, दुमका, जमशेदपुर में भी बनेंगे हवाई अड्डे
बता दें अक्सर पाकिस्तानी मीडिया के कई मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाते हैं। कभी लाइव के दौरान गाली-गलौज हो जाती है तो कभी मारा मारी। ऐसे ही वहां के रिपोर्टर चांद नवाब के वीडियो तो खूब वायरल होते हैं, लेकिन इस बार पाकिस्तान की एक महिला रिपोर्टर का वीडियो अब वायरल हो रहा है। उन्होंने लाइव के दौरान एक लड़के को थप्पड़ ही जड़ दिया। तो आइए वीडियो पर नजर डालकर समझते हैं क्या है पूरा मामला।
????????? pic.twitter.com/Vlojdq3bYO
— مومنہ (@ItxMeKarma) July 11, 2022
PTC खत्म होते ही जड़ा थप्पड़
वीडियो में एक किसी शहर में महिला पत्रकार ने रिपोर्टिंग के दौरान लाइव करती हुई दिखती हैं। उनके आसपास काफी भीड़ दिखाई देती है। वायरल वीडियो में पत्रकार पीस टू कैमरा दे रही थी, जब वह उस बात से नाराज हो गई, जो उसके बगल में खड़े लड़के ने कहा। हालांकि इस बात का पता नहीं चल पाया है कि किस वजह से वह लड़के पर गुस्सा हुई। लेकिन जैसे ही उसने बोलना समाप्त किया, लड़के को ज़ोरदार थप्पड़ जड़ दिया है। फिलहाल वीडियो देखने के बाद यह माना जा रहा है कि लड़के ने एक गलत कमेंट किया था। जिससे रिपोर्टर को गुस्सा आ गया और उसने लड़के को थप्पड़ मार दिया। हालांकि वायरल हो रहे वीडियो को अबतक लाखों लोगों ने देख लिया है। इसपर लोग तरह तरह के कमेंटस भी करते हुए नजर आ रहे है।
यह भी पढ़ें: श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति अभी भी फरार