जब गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा पूरा पटना, तीन लोगों की मौत से मचा कोहराम

जब गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा पूरा पटना, तीन लोगों की मौत से मचा कोहराम
बिहार की राजधानी पटना से सटे फतुहा में खूनी संघर्ष देखने को मिला है। आपसी विवाद और वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से बंदूकें निकल आई। इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। दो लोगों के घायल होने की सूचना है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच विवाद को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट है। रात से ही इलाके पुलिसकर्मियों की तैनाती है।
अंधाधुंध फायरिंग का सनसनीखेज मामला फतुहा थाना क्षेत्र के सुरगा गांव का है। बताया जा रहा कि ये संघर्ष वर्चस्व की लड़ाई का नतीजा है। गोली लगने से एक पक्ष के दो और दूसरे पक्ष के एक शख्स की मौत हो गयी। हालांकि परिजन तीनों को जख्मी समझ सीएचसी लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। दो लोगों के जख्मी होने की भी सूचना है। उन्हें पटना एनएमसीएच भेजा गया है।
तीन लोगों के मौत की खबर लगते ही गांव में मातम पसर गया। वहीं गांव में काफी तनाव व्याप्त हो गया है। मृतकों में एक पक्ष के स्वर्गीय भिखारी सिंह के 50 वर्षीय पुत्र जय सिंह और कैलु सिंह के 30 वर्षीय पुत्र शैलेश कुमार है। दूसरे पक्ष के मृतक शिवजी प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार है। अचानक फायरिंग में तीन लोगों की मौत को लेकर तुरंत ही सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक, अभी घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। बताया जाता है कि दोनों गुट के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर काफी तनातनी थी। गुरुवार को शाम दूध का बकाया पैसे को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये। जिसके बाद फायरिंग का मामला हुआ जिसमें तीन लोगों की जान चली गई। घटना की जानकारी होते ही फतुहा डीएसपी और थानाध्यक्ष घटनास्थल पहुंचे। आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें:पटना के राजभवन पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद