‘OMG 2’ में बदलाव पर भड़के विवेक अग्निहोत्री, बोले – ‘अक्षय का कैरेक्टर बदलना बिल्कुल गलत, नहीं होना चाहिए सेंसर बोर्ड..

'OMG 2' में बदलाव पर भड़के विवेक अग्निहोत्री
Vivek Agnihotri On OMG 2: अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में अक्षय के साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी लीड रोल में नजर आएंगे।
बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ रिलीज के लिए तैयार है। लेकिन रिलीज से पहले ही ये फिल्म कई पचड़ों में फंस चुकी है। लोगों को उम्मीद नहीं थी कि फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो पाएगी। लेकिन उसके बाद सेंसर बोर्ड ने इसमें कई बदलाव के साथ ए सर्टिफिकेट दे दिया और अब ये फिल्म रिलीज के लिए तैयार है। सेंसर बोर्ड ने ओएमजी 2 में कई बदलाव करवाए हैं जो द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को सही नहीं लगा है। वे फिल्म में होने वाले बदलाव पर भड़के है, उन्होंने इसे गलत बताया है।
विवेक अग्निहोत्री भी सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के मेंबर हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि वह फिल्म की रिव्यू कमेटी का हिस्सा नहीं थे और उन्होंने अभी तक ये फिल्म भी नहीं देखी है।
अक्षय का किरदार बदलना बिल्कुल गलत
इंडिया डॉट कॉम से खास बातचीत में विवेक अग्निहोत्री में जब उनसे पूछा गया कि अक्षय कुमार का किरदार बदलना सही है? इस पर विवेक ने कहा – नहीं, ये सही नहीं है। मैं इसे सही नहीं मानता हूं। मैं भी सीबीएफसी का हिस्सा हूं, मैं इसके खिलाफ हूं। सीबीएफसी पर कुछ भी करने के लिए दबाव नहीं डाला जाना चाहिए। जो कुछ भी हो रहा है, वह सामाजिक और धार्मिक दबावों के कारण हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब हर कोई समझता है कि सीबीएफसी एक कमजोर संस्था है जो दबाव के आगे झुक जाएगी। विवेक ने आगे कहा कि उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है कि एक फिल्म को 27 कट लगाने के लिए क्यों कहा जाना चाहिए और आश्चर्य है कि सीबीएफसी को यह निर्णय क्यों लेना चाहिए।
नहीं होना चाहिए सेंसर बोर्ड
विवेक अग्निहोत्री ने आगे कहा – मैं भी सीबीएफसी का हिस्सा हूं लेकिन अगर आप मुझसे पूछेंगे को मेरा ये मानना है कि सीबीएफसी नहीं होना चाहिए। मैं फिल्म के किसी भी तरह के बॉयकॉट और बैन के खिलाफ हूं। मैं फ्री स्पीच में विश्वास रखता हूं। वास्तव में, मैं फ्री स्पीच में विश्वास करता हूं. इस हद तक कि मुझे लगता है कि हेट स्पीच को भी अनुमति दी जानी चाहिए। फिल्म निर्माता की मंशा क्या है? इरादे बुरे नहीं तो जाने दो।
ये भी पढ़ें: ‘Don 3’ में कौन बनेगी रणवीर सिंह की जंगली बिल्ली? लिस्ट में इन बड़ी हसीनाओं के नाम हैं शामिल